प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश राज्य अकादमी उच्च न्यायालय जबलपुर के दिशा निर्देश में प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में एवं जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम कार्यकारिणी के पूर्ण सहयोग से दो दिवसीय नवीन अधिवक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ एवं नवीन अधिवक्ताओं को इस माध्यम से एडीपीओ, सिविल जज, एडीजे एवं सफल अधिवक्ता बनने का मार्गदर्शन दिया गया, एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के के थापक, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सचिन शर्मा, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सिराज अली, अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे ने की, उक्त कार्यक्रम में नवीन अधिवक्ताओं को तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनीता शुक्ला, न्यायाधीश हर्ष भदौरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस ठाकुर, के के जराठे, मोरसिंह चौहान, अजय तिवारी द्वारा नवीन अधिवक्ताओं को कानून एवं नए संशोधन का ज्ञान कराया एवं उक्त कार्यक्रम का संचालन न्यायाधीश अमोल सांघी ने किया।