कटनी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए थे। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्देशों के अनुरूप लक्ष्य पूर्ति हेतु जनपद पंचायतों के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अभियान के तौर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु निर्देशित किया है। शनिवार को प्रातः काल से ही सीईओ गेमावत द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली और अपडेट लेते रहे तथा लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला सीईओ द्वारा सुबह से ही जनपद वार बनाए गए आयुष्मान कार्ड के संबंध में सतत रूप से समीक्षा और निगरानी की गई। शनिवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायतों ने प्रति दिवस निर्धारित लक्ष्य 300 के विरुद्ध 1011, बड़वारा ने 1000 के विरुद्ध 1048 ,रीठी ने 600 के विरुद्ध 890, ढीमरखेड़ा ने 700 के विरुद्ध 756, बहोरीबंद ने 1000 के विरुद्ध 600 और विजयराघवगढ़ में 650 के विरुद्ध 208 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कुल मिलाकर लक्ष्य 4250 के विरुद्ध 4513 आयुष्मान कार्ड पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए गए। जबकि जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से कुल 5480 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद पंचायतों के सीईओ एवं ग्राम पंचायतों की सराहना की एवं जनपद पंचायत सीईओ बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ को आयुष्मान कार्ड में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड शासन की जन हितेषी एवं महत्वाकांक्षी योजना है। पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से चिकित्सीय सहायता सहित पात्रता अनुसार सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। श्री गेमावत ने कहा कि समस्त जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतें लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। लापरवाही बरतने वाली ग्राम पंचायतों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।