प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/गोल्डन सिलिकॉन सिटी मालाखेड़ी में कालोनी में स्थित मंदिर का जीर्णोद्धार कॉलोनी वासियों द्वारा मिलकर किया जा रहा है। मंदिर में भगवान राम जी के साथ लक्ष्मणजी, सीताजी और केवट की मूर्तियां स्थित है। कॉलोनी निवासी रमेश दुबे एवं मुन्ना साहू,भैया लाल यादव द्वारा बताया गया वनवास के समय केवट द्वारा भगवान राम से कहा गया की। में आपको गंगा से पार उतार रहा हूं। आप हमे भव से पार उतार देना। शहर में इस प्रकार का नाव में स्थित यह एक प्रकार का अनोखा मंदिर है। जो सिलीकान सिटी मालाखेड़ी में स्थित है।