प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ समाजसेवी नीरजा फौजदार ने कहा कि विगत दिवस जो भारत में हुआ है वह बहुत दर्दनाक ओर शर्मनाक घटना हुई, जिसने सभी को झंझकोर कर रख दिया है, कि कोई इंसान उस इंसान की इतनी बेदर्दी से हत्या कैसे कर सकता है जो प्यार करता था। उस इंसान को फॉंसी की सजा मिलना ही चाहिये। मीनाक्षी परिसर में भारतीय जैन संगठन एंव राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नर्मदापुरम के सदस्यों ने बहुत दुखित मन से श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी। और सरकार से अपील की कि अफताब को फॉंसी की सजा होना चाहिये ताकि कोई इसी हरकत करने से पहले दस बार सोचे ओर हम सभी की यह जबाबदारी भी है कि हम अपनी बेटियों की भावना समझें ओर उनको समझॉंये इंसान को पहचानने की समझ दे। श्रद्धांजलि देने वालों में नीरजा फौजदार , अनीता अरुण जैन , अनीता आर . एल . जैन , रीना रत्नेश जैन , रितु जैन , श्वेता जैन , सरिता जैन , राज श्री गोयल , सुनीता जैन , राशि जैन , जयंती जैन , रीना रितेश जैन , भावना जैन , शारदा जैन , रेखा गोयल , मोनिषा जैन , आदि ने बहुत ही मार्मिक मन से श्रद्धांजलि दी।