प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/नवोन्मेष प्रशिक्षण दिनांक 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक शासकीय बालिका प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अरविंद सिंह सयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता बांधवा ने सरस्वती जी पूजन करने के बाद स्वागत सत्कार उपरांत सुदीप गौर ने कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवम् प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण की मुख्य भूमिका एवम् उद्देश्य से अवगत कराया गया । पीरामल फाउंडेशन से सुश्री विधोत्मा एवम् सुश्री शिवांगी सिंह के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता शिक्षा के सम्पूर्ण प्रयास के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक गौरवमय नई उपलब्धि दिलाएगा। आज पूरे देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। जो स्वर्णिम भारत के लिए एक अविस्मरणीय रहेगी। निकट भविष्य को देखते हुए विज्ञान विषय के सरलतम उपायों के बारे में यह एक नवोन्मेष प्रयास है। कार्यक्रम में लगभग 52 प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों के लिए आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था प्रैक्टिकल सुविधा हेतु संदीप सिंह, अश्वनी मालवीय एवं सहयोगी लोक सेवक द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में सी एम् राइज पवारखेड़ा विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शुक्ला एवम् संदीप नीखर, राजेश शर्मा प्राचार्य शासकीय एस पी एम् विद्यालय नर्मदापुरम , राजीव जायसवाल प्रभारी प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सुदीप गौर प्रशिक्षण प्रभारी ने किया। प्रशिक्षण में बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम के 52 प्रतिभागियों ने प्रतिनिधित्व किया।