प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत 1 अक्टूबर को ताज मुस्लिम नौजवान वेलफेयर सोसाइटी एवम अंजुमन मुफ़ीदुल इस्लाम कमेटी की तरफ से नगर पालिका परिषद नर्मदापुम द्वारा आयोजित सामूहिक निकाह सम्मेलन स्थानीय नमन नर्मदा गार्डन में सम्पन्न हुआ था। इसमे सम्मलित सभी 26 वर वधुओं को सेठानी घाट तिलक भवन में आभूषण और उपहार वितरित किये गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्थानीय विधायक डॉ सीताशरन शर्मा , नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव , पीयूष शर्मा , अंजुमन कमेटी से शाहीन खान , जब्बार खान , फैज़ान उल हक , डॉ मुबीन , शाकिर खान, हबीब भाई , नवीद कुरैशी आदि उपस्थित रहे।