प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा/ बनखेडी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के नागरिकों ने ग्राम में शासकीय माडल स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया गया। स्कूल से लेकर पंचायत भवन तक हनुमानजी के मंदिर के पास कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सरपंच नम्रता पटेल, उपसरपंच साधना पटेल, जिला नर्मदापुरम पंचायत के बार्ड नम्बर 15 के सदस्य सभापति भागवती रमेश कुमार पटेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बनखेडी एवम महिला बाल विकास परियोजना प्रभारी और सुपरवाइजर का स्वागत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया। स्वास्थ्य विभाग का भी और माडल स्कूल के प्राचार्यों का शिक्षकों का भी पंचायत के प्रतिनिधि संतोष कुमार पटेल भोपाली ने किया । सचिव भैयाजी भार्गव ने पंच राजपाल यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया। नरेश कुमार पटेल ने स्कूल के स्टाफ शिक्षकों का स्वागत किया ।आजीविका मिशन के संचालक मैडम और सर का स्वागत किया। समूह की महिलाओं की उपस्थिति में गांव के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर गांव में रैली कर संदेश दिया। कार्यक्रम में शामिल ग्राम पंचायत बाचावानी, सरपंच नम्रता पटेल, उपसरपंच साधना पटेल, पंच राजपाल यादव, श्यामसुंदर खुटिया, नरेश कुमार पटेल, रोजगार सहायक प्रेमनारायण पटेल, संदीप कुमार बाथरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज शुक्ला, प्रमीला अहिरवार, बघेडी कजियाखेडा दोनों शामिल रही और माडल स्कूल का स्टाफ शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पंचायत के प्रतिनिधि के स्वास्थ्य विभाग और जागरूक नागरिक व्यक्तियों की उपस्थिति रही।