प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(गुजरात)। गुजरात राज्य राज्य के विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कारपेट बोम्बिंग मिशन के तहत कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने आदिवासी बाहुल्य सीट डेडियापाड़ा के ग्राम पिपलोद, चोपड़ी सहित दो दर्जन गांवों में चौपाले लगाते हुए जनता से कमल खिलाने की अपील कर रहे हैं । मंत्री पटेल ने चौपाल में उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनावों की तरह इस बार भी कमल खिलाना है। देश की राजधानी में कमल लेकर प्रधानमंत्री मोदी बैठे हुए हैं।इसलिए गुजरात में भी कमल खिलेगा तो डबल इंजन की सरकार होने से प्रदेश के विकास को नए आयाम मिलेंगे। देश में जितना आदिवासियों के लिए काम भाजपा सरकार ने किया है। xइतना काम तो पिछले 60 सालों में कांग्रेस पार्टी भी नहीं कर पाई। गांवों में लगी इन चौपालों में पार्टी के प्रत्याशी हितेश भाई वसावा और पार्टी कार्यकर्ता भी मंत्री पटेल के साथ थे।