सिहोरा से रिजवान मंसूरी
नया बस स्टैंड सामुदायिक भवन की बिल्डिंग से जेसीबी लगाकर उठवाया डंपिंग कचरे का ढेर
समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई एमएसडब्ल्यू कंपनी नगर पालिका प्रशासन
सिहोरा
सिहोरा के सामुदायिक भवन नया बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 1 में एमएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा बनाए गए डंपिंग यार्ड के कचरे को आनन-फानन में जेसीबी लगाकर गुरुवार को उठवा लिया। मालूम रहे कि ” एमपी न्यूज़ कास्ट ने “नपा द्वारा करोड़ों की बिल्डिंग में फेंकी की जा रही घरों से निकलने वाली गंदगी” शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया और उसने एमएसडब्ल्यू कंपनी को निर्देशित किया कि तत्काल कचरे को जेसीबी से हटवा कर डंपिंग यार्ड में फेंका जाए।
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा कटनी की एमएसडब्ल्यू कंपनी से करार किया गया है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के बाद एमएसडब्ल्यू कंपनी की कचरा गाड़ियां संबंधित कचरे को खितौला वार्ड क्रमांक 18 स्थित डंपिंग यार्ड में फेंकना था। लेकिन कंपनी ने मनमाने तरीके से जगह-जगह कचरे के डंपिंग यार्ड बना लिए। डंपिंग यार्ड में की जगह दूसरे स्थानों पर कचरे का ढेर बनाए जाने से महामारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है इसकी शिकायत भी वार्ड क्रमांक एक नगर पालिका की दुकानों के दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन से की थी। लेकिन संबंधित अधिकारियों ने इसको लेकर उदासीनता बरती और कचरे को नहीं उठावाया था