कटनी (18 नवम्बर)- राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कटनी एवं आगाज़ टीम द्वारा शासकीय तिलक महाविद्यालय और शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक अलग-अलग थीम पर महफूज़ बाल अधिकार सप्ताह पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अलग-अलग थीम पर बाल संरक्षण के महत्व को विद्यार्थियों के मध्य जानकारी दी जा रही है। बाल अधिकार एवं संरक्षण, बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति, बाल लैंगिक शोषण बाल विवाह एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा ऑनलाइन शोषण बिंदुओं पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम व समाप्ति हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों ने स्वयंसेवक ने व अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किया व बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम हेतु शपथ ली कार्यक्रम में बताया गया कि जहाँ भी बाल लैंगिक शोषण जैसा कुछ भी होता दिखे हमे तुरंत उसके खिलाफ आवाज़ उठानी है उस पर तुरंत कार्यवाही कर 1098 डायल करें साथ पॉक्सो एक्ट व बाल लैंगिक शोषण से जुड़े अन्य कानूनों के बारे में बताया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके खरे, और कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के गुप्ता, डॉ रुक्मणी प्रताप जिला संगठक अधिकारी रासेयो जिला
कटनी ,डॉ माधुरी गर्ग कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ,डॉ. रीना मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी , रामकुमार, शिवम द्विवेदी, कनक सोनी, तुषा मेहरा, आकाश दुबे अभिषेक तिवारी विक्रम सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान रहा।