कटनी (18 नवम्बर)- जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 28 नवम्बर से शुरू होगी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि धान उपार्जन के बाद किसानों को राशि का भुगतान पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में ही किया जाना है। इस लिए धान उपार्जन हेतु सभी पंजीकृत किसानों से व्यक्तिगत संपर्क करके बैंक एकाउण्ट में आधार सीडिंग की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित हो।
बैठक में बताया गया कि धान उपार्जन हेतु जिले में 45हजार 108किसानों ने पंजीयन कराया है। इनमें से जिन किसानों के बैंक खाते, आधार नम्बर से लिंक नहीं हैं, उनसे बैंक जाकर खाता लिंक कराने का आग्रह किया गया है। जि़ले में धान उपार्जन हेतु 48 ख़रीदी केन्द्र बनाए गए हैं ।
बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता के धान का समर्थन मूल्य शासन द्वारा कॉमन धान के लिए 2 हजार 40 रूपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए दो हज़ार 60 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
जिले में धान उपार्जन कार्य शासन द्वारा तय समय-सीमा 16 जनवरी 2023 तक की जायेगी। कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने टेंडर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली साथ ही तय मानकों के अनुसार टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खरीदी केंद्रों में खाद्यान्न की सुरक्षा हेतु तिरपाल की व्यवस्था, धान के साथ आने वाले कचरे को साफ करने के लिए पंखे तथा छन्ना की व्यवस्था एवं किसानों के पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
उपार्जन से पूर्व वेयर हाउस, बारदाना, नाप-तोल हेतु तौल कांटे की व्यवस्था तथा उनके सत्यापन का कार्य शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि, वे उपार्जन हेतु नवीन प्रस्तावित एसएचजी की सूची नाप-तौल विभाग के निरीक्षक को उपलब्ध कराएं। ताकि खरीदी हेतु तौल-कांटा सहित अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित हो सकें। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने जि़ला प्रबंधक वेयरहाउसिंग को रविवार शाम तक समस्त गोदामों की क्षमता के आधार पर प्राथमिकता क्रम तैयार करने तथा जि़ला प्रबंधक मप्र नागरिक आपूर्ति निगम से समन्वय कर धान मिलों की दूरी के आधार पर केन्द्रों की प्राथमिकता का निर्धारण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक मे डीडीए ए.के. राठौर, सहायक संचालक सहकारिता विभाग राजयश वर्धन कुरील,जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र कुमार शुक्ला , नापतौल निरीक्षक सहित खाद्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।