टहरौली कस्बे में गायों में दिखे लंपी वायरस के लक्षण
रिपोर्ट सुरेन्द्र प्रजापति
टहरौली (झाँसी) प्रदेश भर में लंबी वायरस अन्ना जानवरों तथा पालतू जानवरों पर अपना कहर बरपा रहा है। इस वायरस के कहर से कोई भी जिला अछूता नहीं रहा ।वही आपको बता दें कि टहरौली कस्बे में भी लंपी वायरस का प्रकोप यहां की गाय और भैंस झेल रहे हैं । लंपी वायरस के कारण ग्रसित जानवरों की मौत भी हो सकती है ।वही आपको बता दें कि लंबी वायरस गायों का खून चूसने वाली मक्खी मच्छरों से फैलता है ।इस रोग के लक्षण में गाय को पहले बुखार आता है। तथा बाद में गाय के पूरे शरीर पर बहुत सारी गोल दाने उभर आते हैं ।अब देखना होगा कि लंपी वायरस की रोकथाम हेतु टहरौली प्रशासन क्या योजना बनाता है।