प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(गुजरात) गुजरात चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में आदिवासी बाहुल्य विधानसभा डेडियापाडा में मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात सहित जिन राज्यों में जनता ने कमल खिलाया है वहा ओर भारत में जब से कमल के रूप में नरेंद्र मोदी बैठे हैं तब से यानी 2014 से भारत की तकदीर के साथ दशा दिशा बदली है और विकास के द्वार खुले हैं। उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनता से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि हम सब देश में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं।अगर 60 साल बनाम 15 साल को लेकर देश में विकास कामों का तुलादान करें। तो आप ही बताएं कि किसका पलड़ा भारी पड़ेगा? उपस्थित जनता जनार्दन ने एक स्वर में सभा स्थल को मोदी- मोदी से गुंजायमान कर दिया। इसी बात पर मंत्री पटेल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जब जनमत के स्वर में मोदी- मोदी हैं और विकास की गंगा है तो इस बार यहा भी आप सब कमल खिलाइए और विकास की गंगा के साथ फिर भाजपा की सरकार बनना चाहिए।