प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आज दिनांक 18 नवंबर 2022 को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले भर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के प्रमेन्द्र यादव, द्वितीय स्थान पर शासकीय एमजीएम इटारसी की तृप्ति ओमकार एवं तृतीय स्थान पर सुखतवा महाविद्यालय की शेख साइन रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की प्रगति जैन, शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया की काजुल गोलिया एवं तृतीय स्थान पर माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखन नगर की टीना कहार रहीं। प्रश्न मंच में प्रथम स्थान पर एमजीएम इटारसी के विद्यार्थी, द्वितीय स्थान पर शहीद भगत सिंह पीजी महाविद्यालय पिपरिया एवं तृतीय स्थान पर माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखननगर के विद्यार्थी रहे। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाखा सैनी, द्वितीय स्थान पर नर्मदा महाविद्यालय की रिया नायडू एवं तृतीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय पिपरिया की नीलिमा रघुवंशी रही। इन प्रतियोगिता में श्रीमती सरिता पाल, डॉ. भारती मिश्रा, श्रीमती मिथिलेश तिवारी, हर्ष तिवारी, राजेश व्यास एवं पूजा मालवीय ने निर्णायक के रूप में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा समाज का आधार होती है। क्वालिटी एजुकेशन को कम नहीं आंका जा सकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ऐसी शिक्षा है जो अपने निर्माण के उद्देश्य को अच्छी तरह समझती है और आपके लिए फायदेमंद है। नैतिकता के साथ सकारात्मक सोच एवं निर्धारित दायित्व को संपन्न कराना ही सच्चा विकास है। इस अवसर पर डॉ रामबाबू मेहर शिक्षा की गुणवत्ता पर व्याख्यान दिया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कीर्ति दीक्षित एवं आभार डॉ. अरुण सिकरवार ने किया। इस अवसर पर डॉ सीएस राज, डॉ. वैशाली लाल डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. संध्या राय, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. हेमंत चौधरी, डॉ. आशीष सौहगोरा, डॉ. रीना मालवीय, डॉ नीतू पवार, सौम्या चौहान, डॉ मधु विजय, कुमारी काजल बाथरे, महाविद्या लयीन समस्त स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।