प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ नर्मदा वेली स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष अरुण दीक्षित के साथ सदस्यों को आमंत्रित किया। प्राचार्य इमरान खान ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष के द्वारा स्कूल के 23 बच्चों जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में विशेष योग्यता के साथ खेल स्पर्धा में दक्षता हासिल की। उन बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर सदस्य मोहम्मद अकरम खान एवं भागचंद बर्गले भी उपस्थित थे। बच्चों को संबोधित करते हुए अरुण दीक्षित ने कहा कि स्कूल प्रबंधक के साथ ही शिक्षण संस्था के शिक्षकों ने अथक परिश्रम कर विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ ही संस्कार और संस्कृति को स्थापित किया। सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं। हमारी शुभकामनाएं है कि स्कूल प्रबंधक का कुशल नेतृत्व निश्चित ही भविष्य में बच्चों की सफलता के लिए उस आयाम को छुए जिसकी चाहत प्रत्येक परिवार एवं माता पिता को रहती है। राष्ट्र के प्रति समर्पित हर व्यक्ति की चाहत रहती है कि लोकतंत्र की पवित्रता के लिए हर जाति हर धर्म हर समाज सद्भाव के उस मूल मंत्र को अंगीकार करें । जहां हम भारत एवं भारतीयता का यशोगान कर सकें।