सिलौंडी : आजीवन सहयोग निधि में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सिलौड़ी मंडल भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय एवं ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह जी को भाजपा जिला कार्यालय कटनी भवन में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश एवं जिला कटनी द्वारा सम्मानित किया गया।
सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कोरोना काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोग से 45 दिनों तक लगातार भोजनालय का संचालन सफलता पूर्वक किया है । लगातार जनसेवा में लगे रहने वाले मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय की कार्यताओ में अच्छी पकड़ है ।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टन्डन ,प्रदेश कार्य समिती सदस्य रामरतन पायल ,धीरेंद्र सिंह विधानसभा प्रभारी, सुनील उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आर्यावन सहयोग निधि , जयवंत सिंह,बृजेंद्र सिंह बड़वारा मंडल अध्यक्ष ,कमलेश सेन बाकल मंडल अध्यक्ष ,बलराम यादव बिलहरी मंडल अध्यक्ष के साथ कार्यर्ताओं और पदाधिकारी की उपस्थिति रही है ।