प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ स्व. प्रशांत दुबे की स्मृति में नर्मदांचल पत्रकार संघ द्वारा गुरूवार को हैप्पी मैरिज गार्डन में स्व. प्रशांत दुबे स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मप्र शासन के खनिज व जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी, अध्यक्ष आशीष दीक्षित मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवल और मां सरस्वती की वंदना से की गई। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, सचिव आत्माराव यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया साथ ही जिले के प्रतिभावान पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं कई बार प्रभारी मंत्री के रूप में नर्मदापुरम आया हूं और आज उनकी स्मृति कार्यक्रम में शामिल होने आया हूं। मैं जब माल्यपर्ण कर रहा था जो मुझे बहुत दुख हुआ कि युवा पत्रकार का अल्पआयु में चले जाना मन को दुखी कर गया। निश्चित रूप से आपने उनकी स्मृति में मुझे बुलाया है। मैं सोभाग्यशाली हूं। कोई आयु के बाद जाए या बीमारी से जाए से तो समझ आता है, लेकिन कोई अचानक से चले जाए तो लगता है कि यह तो हमारे साथ थे। प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं अक्सर सर्किट हाऊस आता था तो कोई मिले न मिले हमें प्रशांत भाई खड़े मिल जाते थे। आज उनकी स्मृति में अनंत की ओर पुस्तक का विमोचन हुआ है। जिसमें ऐसे फोटो भी डाले लगाए गए है जो उनकी पत्रकारिता की यादे ताजा करते है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि स्व. प्रशांत दुबे पत्रकार के साथ एक अच्छे नागरिक भी थे और उन्होंने पत्रकारिता निष्पक्ष और निर्भीक रही है। संपूर्ण नर्मदांचल में उन्होंने अपना एक अलग ही स्थान बनाया था। आज उनकी स्मृति में जो कार्यक्रम किया गया वह सराहनीय हैं। मैं ऐसे पत्रकार प्रशांत दुबे को नमन करता हूं। साथ ही कहा कि युवा पत्रकार प्रशांत दुबे से सीखे कि पत्रकारिता कैसी की जाती है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुडक़र किया संबोधित कि स्व. प्रशांत दुबे स्मृति समारोह कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री ने वर्चुअली जुडक़र कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं और पत्रकार समाज को दिशा दिखाता है आज मैं स्व प्रशांत दुबे के उक्त कार्यक्रम में अनुपस्थित रहा। इसलिये मैं कार्यक्रम के आयोजक एवं समस्त पत्रकार साथियों से क्षमा मांगता हूं। स्व प्रशांत दुबे एक विर्लयी पत्रकार थे। उन्होंने नर्मदांचल ही नहीं संपूर्ण प्रदेश में अपना स्थान बनाया था। आज में उनके श्रीचरणों में नमन करता हूं। कार्यक्रम में संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, बलराम शर्मा, अध्यक्ष आशीष दीक्षित, उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला, किशोर करैया, कमलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव आत्माराम यादव, संगठन सचिव हिना अली, बृजेन्द्र जाट, प्रवक्ता विजय कुंभारे, सूर्यकांत पौराणिक, सह प्रवक्ता हेमंत राजपूत, संयुक्त सचिव नेहा थापक, मनोज चौरे, विपिन महंत, अंशुल पांडे, प्रदीप शर्मा, नितेश मिश्रा शोभापुर, रुपेश पठान, इंद्रकुमार सोनी, जाकिर खान, मनोज सोनी, पुरुषोत्तम मालवीय, रामकुमार गुबरेले, विनोद रावत, प्रदीप गुप्ता, विवेक बरार, नेहा मालवीय, मदन शर्मा, गोविंद चौधरी, भाजपा नेता राजेश तिवारी, हंस राय आदि शामिल हुए। साथ ही
स्वं प्रशांत दुबे के बड़े भाई संजीव दुबे, मनीष दुबे,पत्नि सुधा दुबे, बेटी पूर्णाशा, प्रज्ञाशा और साले सतीश तिवारी व मित्र इंजिनियर राजेश ठाकुर भी शामिल हु़ए। प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह व अन्य अतिथियों ने स्वर्गीय प्रशांत दुबे की स्मृति में समारोह में पत्रकारों का सम्मान किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, अभिनय उपाध्याय नीरज श्रीवास्तव, आजाद सिरवैया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।