प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह गुरूवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री सिंह अपराह्न 12:00 बजे केसला पहुंचेंगे एवं यहां मुख्यमंत्री के साथ पेसा जागरूकता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे केसला से इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे। इटारसी से नर्मदापुरम के लिए दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर 3:30 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे यहां स्वर्गीय श्री प्रशांत दुबे पत्रकार की स्मृति में आयोजित आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 4:00 बजे नवनिर्वाचित नगरपालिका नर्मदापुरम के पार्षद तथा जनपद पंचायत नर्मदापुरम के जनपद सदस्यों व पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। शाम 5:00 बजे नर्मदापुरम के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक मैं सम्मिलित होंगे एवं शाम 6:30 बजे नर्मदापुरम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।