गढ़ाकोटा के केसली से बड़ी खबर निकल कर आ रही है की गोलू पचोरी के द्वारा अपमानजनक दिवारी का गायन किया गया गोलू पचोरी केसली का निवासी है बताया जा रहा है कि गोलू पचौरी के द्वारा यादव समाज को अपमानित करने की वीडियो वायरल हुई है जिससे देवरी क्षेत्र की यादव समाज को आघात पहुंचा है दुःखी समाज ने आज ज्ञापन सौंपा है और कहां है कि जिस तरह अपमानित किया गया है उसका न्याय मिलना चाहिए अन्यथा संपूर्ण यादव समाज उग्र आंदोलन करेगी पूत की जगह भूत बोला गया है गोलू पचौरी के द्वारा यादव समाज भूत नहीं इंसान है हमारा भी सम्मान है सम्मान को ठेस ना पहुंचाओ नहीं तो आंदोलन होगा
बाईट
SDOP देवरी
जिला ब्यूरो दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट