सिवनी। शहर में काल भैरव महाराज की भैरव अष्टमी बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई गई सिवनी शहर में अमर टाकीज के सामने बाबा भैरवनाथ जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही नगर व जिले भर में मंदिरों में पूजा-अर्चना की साथ ही आदेगांव की प्राचीन गढ़ी में विराजमान कालभैरव का जन्मोत्सव मनाने सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालु पहुंचे वहीं शहर से मंडला रोड पर 6 किलोमीटर दूर स्थित भुरकलखापा के सिद्ध पीठ भैरव बाबा मंदिर बड़ा घाट भैरव मंदिर में आज बुधवार को सुबह से विधि विधान से पूजा पाठ कर यहां दोपहर से भंडारा प्रसाद वितरण शुरू किया गया वहीं भक्त सुरेश साहू ने बताया कि भंडारा प्रसाद वितरण देर रात तक चलता रहेगा 🎉
वहीं मुख्यालय में अमर टॉकीज स्थित कालभैरव मंदिर में शनिवार को श्रीकाल भैरव अष्टमी पर अनुष्ठान आयोजित किए गए। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग व फूलों से सजाया गया। दोपहर में हवन व महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा उप नगरीय क्षेत्र भैरोगंज में हवन पूजन के बाद भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बरघाट रोड पर स्थित सेलुआ में विराजमान भगवान रुद्र के पांचवे अवतार श्रीकाल भैरव का विशेष पूजन किया गया।
श्रद्घालुओं ने पूजन अर्चन कर दर्शन लाभ लिया। आदेगांव के अलावा शहर के प्राचीन काल भैरव मंदिर, सोमवारी चौक, मंडला रोड स्थित आमाझिरिया कालभैरव मंदिर में उत्साह के साथ कालभैरव अष्टमी मनाई गई। दिन भर हवन पूजन व भंडारे का क्रम मंदिरों में जारी रहा।
आदेगांव गढ़ी में मंगलवार रात 12 बजे आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों की तेज ध्वनि के साथ भगवान कालभैरव जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्रद्घालुओं ने गढ़ी में विराजमान कालभैरव का पूजन कर केक काटा। बुधवार सुबह यहां विराजमान भगवान कालभैरव श्रीगणेश, बटुक भैरव, दूधिया भैरव व अन्य देवी देवताओं का विशेष पूजन किया गया। जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत स्नान के बाद भगवान कालभैरव की महाआरती की गई। इसके बाद दोपहर में भगवान कालभैरव को भोग लगाया गया। वही सिवनी शहर के बीचों बीच नेहरू रोड के अंदर पुरानी समय की प्रसिद्ध सिवनी की फिल्मों की दुनिया दिखाने वाली फिल्म स्टार
अमर टाकीज के सामने भैरवनाथ जी के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजा-अर्चना करके अपनी मनोकामना की पूर्ति की अर्जी लगाई हजारों श्रद्धालुओं पहुंचे पत्रकार साथियों सहित सिवनी जिले के केवलारी विधायक राकेश पालसिह जी के निज सचिव मुन्ना यादव जी परिवार सहित पहुंचे और पूजा अर्चना की उन्होंने बात चीत के दौरान बताया कि बाबा भैरवनाथ जी के मंदिर में मैं बचपन से दर्शन करने आते रहा हूं और आते रहुगां यह भैरव नाथ जी का मंदिर अपने आप में सिद्ध भैरव भगवान का मंदिर है और सच्चे मन से भक्त अगर आता है तो यहां आने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं
सिवनी राजकुमार ठाकुर