प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सिवनी मालवा) जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार दिनांक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा के 13 छात्र-छात्राएं तथा ग्राम सतबासा के 1 छात्र का नाम गरुड़ ऐप के माध्यम से ग्राम सोमलवाड़ा के बीएलओ राजेंद्र गौर, रामचंद्र गौर एवम सतवासा के बीएलओ लोकेश गौर द्वारा मतदाता सूची में शामिल किया गया। इस अवसर पर सेक्टर क्रमांक 14 के सुपरवाइजर राम मोहन रघुवंशी उपस्थित थे।