प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम से भोपाल जाने वाले सड़क मार्ग पर नर्मदा ब्रिज के पहले परम श्री गार्डन के सामने सड़क पर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से कोठी बाजार निवासी सुनील रबूदा अपनी पत्नी के साथ बुधनी जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। महिला बाल विकास बुधनी में कार्यरत हैं श्रीमती राबूदा। चोटिल सुनील रबूदा ने बताया कि रोड के साइड से एक मोटरसाइकिल अचानक सामने आ गई, जिसकी वजह से मेरी मोटरसाइकिल गड्ढे में जाकर असंतुलित हो गई और यह हादसा हुआ। मेरे पत्नी के सिर में 5 टांके आए हैं और मेरे कंधे में फैक्चर हुआ है एवं घुटने में भी लगी है।