प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 17 नवंबर को जिले के जनजातीय ब्लॉक केसला आएंगे और यहां पर पेसा जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रातः 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12:25 बजे हेलीपैड केसला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सहेली स्टेडियम, केसला में आयोजित पैसा जागरूकता सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन के पश्चात दोपहर 1:45 बजे केसला हेलीपैड से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। कमिश्नर, डीआईजी एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा। कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला , डीआईजी जे एस राजपूत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने बुधवार को केसला पहुंचकर यहां कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड स्थल , मंच व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण कर अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।