प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/(बेतूल) वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश जो पूरे मध्यप्रदेश में कार्यरत है और प्रत्येक शहर में शाखा कार्य कर रही है। जिला अध्यक्ष का कार्य है वह हर शहर में ब्लॉक अध्यक्ष एंव प्रभारी बनाये गए। संम्भागीय अध्यक्ष अपने सभी जिले का गठन कर उनको कार्य करने की प्रेरणा दे, इसी तारतम्य में वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश का संम्भागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बैतूल में बैठक ली एवम उनसे सभी ब्लॉंको की जानकारी ली। आई कहा कि जिस ब्लॉक में अभी तक गठन नही हुआ है जल्द से जल्द उनकी टीम तैयार करवाये ओर सभी को 14 सूत्री कार्यक्रम की जानकारी दे। बैठक वैश्यमहा सम्मैलन मध्यप्रदेश की बैतूल नगर की अध्यक्ष नूतन जैन के निजनिवास पर आहूत की गई। जिसमें सबसे पहले तिलक कर श्रीफल एंव उपहार दिया, उसके उपरॉंत बैठक की चर्चा की गई। बैठक में बैतूल जिले की प्रभारी राखी खन्डेलवाल, जिला अध्यक्ष राजकुमारी जैन नगर अध्यक्ष नूतन जैन, नगर प्रभारी माधुरी खन्डेलवाल के साथ आभा गर्ग , अंजू खन्डेलवाल, ममता खन्डेलवाल, पूनम खन्डेलवाल, सुनीता खन्डेलवाल, विशाखा जैन , महिमा जैन , ऐकता फौजदार , अरमान जैन , श्वेता जैन , नम्रता मंहत आदि उपस्थित थी। सभी ने 14 सूत्री कार्यक्रम को समझा एंव पूरा करने का आश्वासन दिया। अंत में आभार माधुरी खन्डेलवाल ने माना और हमेशा ऐसे ही मार्गदर्शन देने की बात कही।