रिपोर्टर संतोष चौबे
हम आपको बता दें कि शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजाखेड़ा ग्राम से किन्ही अज्ञात कारणो के चलते एक वृद्ध दंपत्ति की निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में बताया जाता है कि मृतक दरबेश शाह पिता निजाम शाह, और उसकी धर्म पत्नी रैन बाई उम्र 70 वर्ष के लगभग, बीजाखेडा स्कूल के समीप स्थित साई मोहल्ला में रहते थे, जिनको बीती दरमियानी रात्रि किसी अज्ञात हत्यारे ने मौत के घाट उतार दिया, जिनकी लाश आज 15 नवंबर को घर के बाहर आंगन में पडी मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी जानकारी लगते ही शाहनगर पुलिस मौके स्थल पर पहुंची, जिनके द्वारा मामले पर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है बताया जाता है कि इस डबल मर्डर की जांच के लिए विशेष FSL तथा डाॅग स्क्वाड टीम को बुलाया गया है, जिनके द्वारा मौका स्थल का मुआयना के उपरांत कल बुधवार को वृद्ध दंपत्ति का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, वही वृद्ध दंपत्ति के सिर पर गंभीर चोट होने के चलते मृत्यु होने की बात बताई जा रही है, हलांकि अभी इस हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नही हो पाया है