जबलपुर के गोहलपुर थाना अन्तर्गत नई बस्ती की गरीब नवाज कमेटी कई सालों से लगातार मजबूरों की मदद करती आ रही है जिसने आज फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए आधार ताल निवासी साठ वर्षीय मंसूर अली को रोड पर पड़े लावारिश हालत में उठा कर गरीब नवाज रैन बसेरा में दस दिनों तक सेवा कर उसके बताए पते पर जाकर उसके परिवार वालों को जानकारी दी, उसके पुत्र निसार अली ने बुजुर्ग के सम्बंध में बताया कि इन्हें हम लोग दो साल से ढूंढ रहे हैं ये दो वर्ष पूर्व विक्टोरिया अस्पताल से बिना बताए कहीं चले गए थे, आज गरीब नवाज कमेटी के माध्यम से क्षहमारे पापा हमें मिलें हैं , हम गरीब नवाज कमेटी के बहुत बहुत शुक्रगुजार हैं,