विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप मे जन शिक्षा केंद्र नौघई एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय डिडोली सहित अनेक विद्यालयो मे धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा हम सब मिलकर बच्चों को भारतीय परंपराओं संस्कृति व राष्ट्रप्रेम के संस्कारों से अवगत कराएं । उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। शासकीय माध्यमिक विद्यालय डिडोली मे हुऐ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ तृप्ति प्रह्लाद सिंह रघुवंशी ने बच्चो को बचपन से ही भारतीय संस्कृति अनुरूप ढालने एवं सभी धर्म वर्ग पंथ के सम्मान सिखाने का आह्वान किया ।इस अवसर पर जनशिक्षक महेंद्र रघुवंशीजी एवम भगवती प्रसाद सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचमा मे प्रीती समैया ने बताया बाल मेले के माध्यम से बच्चो मे रचनात्मकता बढती है और बच्चे नये विचार सृजन करते है । इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय चौरावर , करोदाकला, प्राथमिक विद्यालय
भसूडा , शासकीय माध्यमिक विद्यालय गमाखर, प्राथमिक विद्यालय जीवाजीपुर, माधोपुर कला, रतनखेडी, पीपरहूटा
मे भी बाल दिवस पर कार्यक्रम एवं बाल मेले आयोजित किऐ गये