परासिया शहर का हृदय स्थल कहलाने वाला स्टेशन रोड है इस रोड में नाले के ऊपर सैकड़ों वर्ष पूर्व अंग्रेजों द्वारा बनाया गया पुल है समय के चलते अब पुल की हालत जर्जर हो चुकी है क्योंकि जब भी यहाँ से भारी वाहन प्रवेश करते हैं या आवागमन करते हैं तो ऐसे वक्त में धरती में कंपन होती है स्टेशन रोड परासिया जो कि एक व्यापारिक एवं रहवासी क्षेत्र है वार्ड नंबर 9 एवं 10 से मिलकर के स्टेशन रोड बना है दोनों ही और व्यापारियों की दुकानें लगी है और शहर के जाने-माने सबसे अधिक डॉक्टरों के अस्पताल स्टेशन रोड में ही है,रोड इतना अधिक चौड़ा नहीं है कि यहाँ से बड़े बड़े भारी वाहनों का प्रवेश हो सके या आवागमन कराया जा सके नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही यह भारी वाहनों का प्रवेश स्टेशन रोड में बंद किया जाएगा
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*