प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम /आज रविवार दिनांक 13.11.22 को नंद बिहार कालोनी में कालोनी वासियों के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कालोनी के परिवारों के द्वारा एकत्रित होकर जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया एवं सभी के द्वारा सामूहिक भोजन किया गया। मिनल समारोह में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव, विधा यक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, वार्ड नम्बर 12 के पार्षद पूजा अर्पित मालवीय, वार्ड 08 की पार्षद ऋचा जीतू तिवारी, समाजसेवी अरूण शर्मा, महेन्द्र चौकसे, विवेक भदौरिया, रामदास मीना, रामेश्वर मीना, वैभव शर्मा एवं महिला मंडल नगर अध्यक्ष गीता चौकसे का सम्मान किया गया । सभी अतिथियों के सम्मान एवं स्वागत के बाद सामूहिक भोजन किया गया । कार्यक्रम में नंद बिहार कालोनी के भागीरथ मीना, दिलीप दीवान, हरगोविंद शुक्ला, विष्णु संतोरे, कपिल मीना, यशवंत यदुवंशी, हरगोविंद यादव, सतीश सोनी, अर्जुन मीना, दौलतराम सुनानिया, रामकुमार गौर, राजेश चौरे, दिनेश मीना, अंकुर गुप्ता, जीतू यादव, सुरेश मीना सहित सभी कालोनी वासियों का सराहनीय सहयोग रहा।