प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (भरतपुर) मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल रविवार को भरतपुर (राजस्थान) पहुंचे। जहां महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति भरतपुर के द्वारा आयोजित स्थापना दिवस एवं जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए। जाट समाज के खिलाड़ियों एवं छात्रों का उन्होंने सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में रोचक बात यह रही कि पहले वैक्सीन टेस्टिंग बॉय रहे ऋषि जाट को मंत्री पटेल ने मंच पर सम्मानित किया। यह वही बॉय है जिसके ऊपर बच्चों की कोरोना वैक्सीन का पहला टेस्ट किया गया था।