कटनी 12 नवंबर 2022 – नगर विकास के सिलसिले को अनवरत गति प्रदान करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शनिवार दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 2.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सी.सी. नाली निर्माण का भूमिपूजन स्थानीय पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना उपरांत संपन्न हुआ।
भूमिपूजन के पूर्व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी पार्षद सुभाष साहू, समाजसेवी संजीव सूरी पुष्पमाला से स्वागत किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा पानी निकासी की समस्या के समाधान हेतु कराये जा रहे विकास कार्य हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया गया।
महापौर श्रीमती सूरी नें कहा कि निगम प्रशासन द्वारा विकास कार्य आप सभी की सुविधा हेतु कराये जा रहे है इस कारण आपकी भी जिम्मेदारी है कि नाली निर्माण कार्य के पूर्व नालियों के ऊपर का अस्थाई अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लें ताकि भविष्य में आवागमन हेतु अच्छा मार्ग मिल सके। आपने उपस्थित जनों से निर्माण कार्य के दौरान निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील भी की।
भूमिपूजन के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री शैलेन्द्र असाटी, नारायण खटीक, बाबू सेन, अरविंद श्रीवास्तव, योगेश सोनी, मनोज सोनी, रोजेश चक्रवर्ती, अशोक जायसवाल, ददुआ सोनी, गुड्डा त्रिपाठी सहित वार्ड के अन्य नागरिकों एवं क्षेत्रीय उपयंत्री जे.पी.सिंह बघेल की उपस्थिति रही