उमरियापान :-गुरुवार को नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने खाद-बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झंडा चौक स्थित मदन कृषि केंद्र, न्यू बस स्टैंड स्थित वृंदावन कृषि केन्द्र और मंडी स्थित प्राथमिक सहकारी विपणन समिति में यूरिया- डीएपी का स्टॉक देखा, लेकिन कही भी स्टॉक नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने दुकानों के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज जांचे।विपणन समिति के विक्रेता बल्लू बर्मन ने नायब तहसीलदार को बताया कि किसान यूरिया के साथ डीएपी की मांग करते है। लेकिन हमें डीएपी ऊपर से ही नहीं मिलती है। डीएपी की जगह ग्रामोर मिलती है।इस दौरान पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला, कोटवार प्रहलाद दाहिया उपस्थित रहे।
राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी