विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा चाकू मारकर लूट और एक अन्य लूट के प्रकरण में सिटी थाना और नटेरन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों की धरपकड़ की है। इन आरोपियों के संबंध में बुधवार देर शाम शहर पहुंची एसपी डॉ मोनिका शुक्ला ने जानकारी दी। एसपी डॉ शुक्ला ने बताया कि कुछ दिनों पहले ग्राम गुरोद के पास एक बाइक पर सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने फरियादी ओमकार विश्वकर्मा को रास्ते में जाते हुए चाकू मारकर एक मोबाईल व पर्स सहित 2 हजार रुपए नगद की लूट की थी। जिसकी रिपोर्ट नटेरन थाने में दर्ज कराई गई थी। वहीं ऐसा ही मामला गंजबासौदा के सिटी थाना अंर्तगत सामने आया था जिसमें फरियादी सावित्रीबाई राजपूत निवासी ग्राम पिथौली के साथ भी बाइक सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने पर्स जिसमें 6 हजार रुपए तथा एक मोबाइल की लूट की थी। पुलिस टीम, सायबर सेल की मदद से और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर सबूत जुटाए और सबूतों के आधार पर संदेही धर्मकांटा बरेठ रोड निवासी राजा रघुवंशी और आशीष रघुवंशी, वार्ड क्रमांक 18 निवासी फैजान अली, तथा धर्मकांटा निवासी संजय रघुवंशी की तलाश की। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों राजा रघुवंशी, फैजान अली तथा आशीष रघुवंशी की धरपकड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों से पहले अपराध में लूट का मोबाईल और एक हजार रुपए नगदी मिली। वहीं दूसरे अपराध में लूट का एक मोबाईल एवं 2500 रुपए नगदी मिली है। वहीं फरार आरोपी संजय रघुवंशी की तलाश जारी है।
आरोपियों का गोलीकांड में भी आ रहा नाम
बता दें कि सितंबर महीने में बरेठ रोड पर बाहर से आए कुछ युवकों ने ब्लॉक आफिस के पास खड़े स्थानीय युवाओं के साथ मारपीट कर दी थी। उस समय स्थानीय लोगों ने बाहर से आए युवकों द्वारा गोली चलाने और बंदूकें हवा में लहराने की बात कही थी। लेकिन पुलिस की जांच में गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई थी। वहीं इन आरोपियों में संजय और फैजान का नाम गोलीकांड के आरोपियों से मिलता है। इस संबंध में एसपी डॉ शुक्ला ने कहा कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी और कार्रवाई की जाएगी।