उमरियापान:- जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के कटनी प्रवास के दौरान ढीमरखेड़ा और सिलौंडी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। ढीमरखेड़ा और सिलौंडी क्षेत्र की समस्याओं को प्रभारी मंत्री से अवगत कराया। कार्यकर्ताओं ने उमरियापान को नगर परिषद बनाने,बेदखली आदेश के बाद भी यात्री प्रतीक्षालय से कब्जा नहीं हटवाने, किसानों को बिजली और खाद-बीज की समस्या,क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को शिकायत पत्र सौंपा।इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, नगराध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, संदीप सोनी, पंकज राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी