प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ सर्पमित्र रवि टंडन ने बताया कि आज सुबह हमारे स्नेक रेस्क्यू ग्रुप के ही सदस्य दिलीप यादव द्वारा रायपुर मालाखेड़ी से सूचना दी गयी कि एक वानर (बंदर) को करेंट लग जाने से उनका पेट फट गया है और वह बंदर बहुत ज्यादा तकलीफ में है। बिजली के करंट से उसके शरीर में जख्म भी हो गया थे। जिसे रेस्क्यू करने के तुरंत बाद फारेस्ट ऑफिसर को बुला कर एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया। आपको बता दें कि शहर में जहां भी सर्प निकलते हैं वहां सर्पमित्र रवि टंडन तुरंत पहुंच कर रेस्क्यू कर लोगों को भय से मुक्त कराते हैं।