प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/सखी सहेली ग्रुप द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। इस दौरान नपाध्यक्ष नीतू यादव, संध्या थापक, संध्या बादल, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नीता अग्रवाल, पद्मा शर्मा, पूजा थापक, सुनीता पाराशर, ममता सहारिया, स्थिता रावत, सिमरन, गीता चौकसे, गायत्री अग्रवाल , अमर ज्योति भदोरिया, चंचल राजपूत, दुर्गा भदौरिया, वंदना मेहतो, रजनी राजपूत आदि मौजूद रही।