कटनी आफ्रीकन स्वाईन फीवर रोग को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा रोजाना प्रातः से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर सूकर पालकों से सूकरों को निर्धारित स्थल पर रखने तथा सूकर मालिकों तथा संपर्क में आए व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मृत सूकरो को पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में नियमानुसार निष्पादन की कार्यवाही की जाकर संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु संक्रमित क्षेत्रों को विसंक्रमित करने की कार्यवाही की जा रही है।
शनिवार प्रातः गठित टीम के सदस्यों द्वारा वार्ड क्रमांक 19 स्थित उडिया मोहल्ला, एन.के.जे, कुठला, तिलक राष्ट्रीय स्कूल, रचना नगर, फारेस्टर वार्ड सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया जाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाकर मृत सूकरों का पंचनामा तैयार कर शासन निर्देशानुसार निष्पादन करने की कार्यवाही की गई।