रिपोर्टर नीरज तिवारी
बरही नगर में नामदेव समाज के द्वारा सन्त शिरोमणि नामदेव जयंति की 752वीं जयंति बहुत धूमधाम से मनाई गई। देवउठनी एकादशी में मनाई गई नामदेव जयंती के अवसर पर नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें नगर एवं आसपास क्षेत्रीय सामाजिक जनों की उपस्थिति रही। शोभयात्रा नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए मंगल भवन पहुंची जहां संत नामदेव जी महाराज की पूजा आरती आयोजित हुई बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, और सामाजिक जनों का सम्मान किया गया वरिष्ठजनो के उदबोधन उपरांत भोजन प्रसाद वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज के दुलीचंद नामदेव दिनेश नामदेव रजनीश नामदेव शरद नामदेव शैलेंद्र नामदेव मुकेश नामदेव अजय नामदेव सहित अन्य कि उपस्थिति रही
बाइट- रजनीश नामदेव नगर वासी बरही