म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, जिला षाखा रतलाम प्रदेष के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी एवं कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी एवं मांगों का निराकरण नहीं करने के कारण एवं बार-बार आष्वासन एवं वादो के पष्चात् भी कर्मचारियों के साथ निरंतर किये जा रहे छल से रूश्ठ होकर दिनांक 07.11.2022, सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्षन गुलाब चक्कर, पुराने कलेक्टोरेट कार्यालय रतलाम पर दोपहर 3.00 बजे एकत्रीकरण कर रैली के रूप में मुख्यमंत्री के नाम 29 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टर रतलाम को सायंकाल 4.00 बजे नये कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। साथ ही साथ संघ आयुश विभाग की 8 सूत्रीय मांगों एवं विभिन्न विभागों की स्थानीय मांगों का ज्ञापन भी दिया जायेगा। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेष जोषी ने जिले में कार्यरत समस्त विभागों के नियमित, संविदा, कार्यभारित, दैनिक वेतनभोगी सहित पंचायत विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग, आयुश विभाग, लिपिकीय कर्मचारियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जंगी प्रदर्षन कर ज्ञापन में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनावें एवं षासन को अपनी षक्ति का परिचय देवें। कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अग्राह संघ के जिला सचिव अनिल मेहता, जिला कोशाध्यक्ष नरेन्द्र पंढारकर, तहसील रतलाम अध्यक्ष अषोक षर्मा, रावटी अध्यक्ष गिरीष ठक्कर, बाजना अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सैलाना अध्यक्ष डाॅ. राकेषराज षर्मा, प्रभुलाल मेहता, पिपलौदा अध्यक्ष कन्हैयालाल गुजराती एवं जावरा अध्यक्ष श्री परिक्षित पुरोहित एवं डाॅ. अजय उपाध्याय ने की है।