कटनी 4 नवंबर 2022 – नगर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से एकादशी के पावन पर्व बाल गंगाधर तिलक वार्ड के निवासियों को 33.37 लाख के विकास कार्यो की सौगात दी गई। शुक्रवार को कटनी विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक क्षेत्रीय पार्षद वंदना राजकिशोर यादव सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित एम.पी.ई.बी कॉलोनी के पास निर्मित होने वाली 2 लाख लीटर की पानी की टंकी एवं 36 हजार 320 लीटर क्षमता के संपवेल निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधि विधान से कुदाली चलाकर संपन्न हुआ।
भूमिपूजन हेतु पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती वंदना राज किशोर यादव एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, शशिकांत तिवारी, सुभाष साहू शिब्बू, राजेश भास्कर, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, पूर्व पार्षद गुलाब बेन समाजसेवी राजू शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उपस्थिति रही।
महापौर श्रीमती संजीव सूरी द्वारा अपने उद्बोधन कार्यक्रम में कहा कि वार्ड में लगातार कई वर्षो से चली आ रही पानी की टंकी की समस्या के निराकरण का आज शुभ दिन है। 33.47 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी से इस वार्ड सहित आसपास के अन्य वार्डो में भी पानी की समस्या हल हो सकेगी। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने वार्ड में कराये गए विकास कार्यो हेतु क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पूर्व में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की जाकर पहुंच मार्ग का निर्माण विधायक निधि से कराने की मांग विधायक संदीप जायसवाल के समक्ष रखे जाने पर विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
विधायक श्री संदीप जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आज अत्यंत हर्ष का विषय है आपको अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने का कार्यक्रम देखने को मिल रहा है जल्द ही इस टंकी का निर्माण होकर आपके घरों में नलों के माध्यम से पानी पहुंचेगा यह इस क्षेत्र की बहुत बडी उपलब्धि होगी। पूर्व में भी वार्ड की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु दो बोरिंग कराई गई है। केंद्र शासन, राज्य शासन तथा नगर निगम द्वारा नागरिकों से लिए गए टैक्स की राशि से ही विकास कार्य होते है। नगर में कराये जा रहे विकास कार्यो हेतु बधाई दी जाकर सभी को मिलकर अच्छा निर्णय लेकर सरल होकर विकास के मार्ग की लाईन पर चलें।
भूमिपूजन उपरांत उपस्थित जनों द्वारा बस स्टैंड से चाका मोड तक निर्मित कराई जानें वाली डामर रोड के कार्य का निरीक्षण किया जाकर सोमवार से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
भूमिपूजन के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री संजय नगाईच, बसंत अग्रवाल, जय किशोर प्यासी, रेवा कंडे, दानी लोहार, चंदन लोहार, मुन्ना लोहार, लालमन रैदास, सोनू ठाकुर मातृ शक्ति तारा बर्मन, माया बेन, सोनम खान, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों सहित नगर निगम जलप्रदाय शाखा के सहा यंत्री अश्विनी पाण्डेय, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।