कटनी 03 नवंबर 2022 – आगामी 09 नवंबर से आयोजित होने वाले बजरंग कटाई घाट मेले की तैयारियों का सामूहिक निरीक्षण गुरूवार प्रातः महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगमाध्यक्ष मनीष पाठक निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं पार्षदों एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जाकर तैयारियों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेले में आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं वॉलीबॉल एवं कबड्डी हेतु चिन्हित मैदान स्थल का निरीक्षण किया जाकर खेल मैदान एवं मंच की समस्त आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। मंदिर परिसर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने एवं मंदिर के आस पास की खरपतवार की कटाई कराने, मेला के दौरान सुगम आवागमन हेतु मेला पहुंच मार्ग को दुरुस्त कर मार्गो के किनारे की झाडियों की कटाई कराने, घाट एवं नदी के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेडिंग एवं अन्य आवश्यक उपाय किये जाने के साथ ही उचित स्थल पर कंट्रोल रूम बनाकर पुलिस प्रशासन हेतु बैठक व्यवस्था निर्धारित करने के निर्देश महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने दिए।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, पार्षद सुभाष साहू, शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी, अवकाश जायसवाल, रमेश सोनी, पार्षद सुभाष साहू, शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।