प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नर्मदांचल बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को पहाड़िया स्थित नेचर्स पार्क गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिले के बिल्डर्स एवं कालोनाइजरो की समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु चर्चा की गई एवं आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्ष किया गया। बैठक में नर्मदांचल एसोसिएशन के संरक्षक पं. भवानीशंकर शर्मा, नर्मदापुरम विधायक डा. सीतासरन शर्मा एवं सोहागपुर विधायक ठा. विजयपाल सिंह की सहमति से इटारसी के कालोनाइजर शिरीष कोठारी को नर्मदांचल बिल्डर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि नर्मदांचल बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिरीष कोठारी को एसोसिएषन का अध्यक्ष बनाया गया हैं, इनका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा। बैठक में बिल्डर्स एसोसिएषन के कालोनाइजर मुकेश श्रीवास्तव, देवदत्त तिवारी, हंस राय, निपुण गोठी, आनंद पारे, अनुराग अग्रवाल, शैलेन्द्र चैकसे, जितेन्द्र चौकसे , अजय तोमर, अषोक द्विवेदी, चंद्रभान सिंह, कृष्णकांत अग्रवाल, शिवम द्विवेदी, सिद्धार्थ नरूला, नतम जमनानी, अनिरूद्ध करैया, उमाशंकर शर्मा, अनुपम दुबे, संजीव अग्रवाल, गणेश पटेल, विकेश अग्रवाल, मनोज खट्टर, शैंकी बत्रा, अमन फौजदार सहित नर्मदांचल बिल्डर्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे। बिल्डर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष शिरीश कोठारी को शुकामनाएं दी। अंत में एसोसिएषन के सभी सदस्यों ने कालोनाइजर नतम जमनानी के दादा लधाराम जमनानी का निधन होने के पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।