टिमरनी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम अंतर्गत आज वन परिक्षेत्र रहटगांव के वनग्राम केलझिरी में वन सुरक्षा समिति केलझिरी द्वारा बालिकाओं के रस्सी खींच एवं खो खो खेलों का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जिला कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं वन क्षेत्र में इस तरह के आयोजन कराते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी टिमरनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी थाना प्रभारी रहटगांव मनोज ऊइके एवं वन विभाग का स्टॉफ एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे। वनग्रामों में इसी प्रकार के आयोजनों ऐसा माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट