नरसिंहपुर – स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहपुर मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का नरसिंहपुर विभाग का 29, 30 अक्टूबर दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डालचंद चौधरी ने बताया कि वर्ग में कटनी, सिहोरा, नरसिंहपुर जिले से आये छात्र-छात्रा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ प्रांत उपाध्यक्ष रुक्मिणी प्रताप सिंह प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी ने किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में तीनो जिलों के 109 प्रतिनिधियों ने संगठन की आचार पद्धति,कार्यकर्ता निर्माण कार्यपद्धति व आगामी कार्ययोजना के विषय में विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया वर्ग प्रांत मंत्री आशुतोष तिवारी ने अपना विषय रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के लिए तत्परता एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करता है वविद्यार्थी परिषद छात्र हितों के साथ-साथ देश, समाज हित में कार्य करने वाला संगठन है। देश के अंदर जब भी कोई आपदा आई है, तब परिषद के कार्यकर्ता आगे आकर अपना योगदान दिया है अभ्यास वर्ग में प्रान्त व विभाग से आये पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, अंत में अभाविप नरसिंहपुर के जिला संयोजक अनुभव सिंह कौरव ने वर्ग के पूरे कार्यक्रम की योजना से तय रूपरेखा व व्यवस्था परिचय कराया
इसके बाद अभाविप की प्रांत सह मंत्री स्तुति सोनी ने भी अपना विषय रखा व समापन सत्र में छात्रा छात्राओं से संवाद कर कार्यकर्ताओं को आगे कार्यक्षेत्र में औऱ अधिक ऊर्जा व सजगता के साथ कार्य करने की बात कही,
वर्ग के कुशल संचालन हेतु परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनिमेष राजपूत,नगर मंत्री प्रियांशु तिवारी,ओशी कुशवाहा,भूपेंद्र कौरव,वैभव कतिया,हर्ष मिश्रा,सचिन रैकवार,प्रियांशु दुबे,सौरभ रैकवार ने सक्रिय भूमिका निर्वाहन किया वर्ग के समापन उपरांत परिषद के पूर्व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे