कटनी प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में चिन्हित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का शत -प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए। वहीं प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह जनता की सेवा का अभियान है, इसलिए कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ पाने से वंचित न रहे। मंत्री द्वय शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की समीक्षा कर रही थी।
बैठक में विधायक संदीप जायसवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ,अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम मौजूद रहे।
बैठक में मंत्री श्रीमती सिंधिया और सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि भव्य और गरिमा पूर्ण कार्यक्रम कर लाभार्थियों को भौतिक रूप से स्वीकृति- पत्र और लाभ वितरित किए जाए। साथ ही इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, पंचायत व नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री मती सिंधिया ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के 38 चिन्हित योजनाओं की समीक्षा करते हुए, कहा कि जहां चाह है, वहां राह है, मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अधिकारी समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि योजनाओं से संबंधित पात्र आवेदन पत्रों का पूरी संवेदनशीलता से परीक्षण किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ पाने से वंचित न रहे। मंत्री द्वय ने कहा कि चिन्हित योजनान्तर्गत जिन प्रकरणों में कम संख्या है, उसका परीक्षण किया जाए और अस्वीकृत आवेदनों का परीक्षण कर पात्रता का निर्धारण किया जाए।
किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु की बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना ,राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नामांतरण प्रकरणो का निराकरण, बटवारा प्रकरणों का निराकरण, निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण ,अटल पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, निशक्त छात्र -छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस ,निर्वाह भत्ता, परिवहन भत्ता योजना, जाति प्रमाण पत्र, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना ,सीमांकन, मछुआ क्रेडिट कार्ड, दिव्यांग छात्रवृत्ति ,नक्शा शुद्धिकरण ,आहार अनुदान योजना में प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
हितलाभ एवं स्वीकृति पत्र वितरित
बैठक में मंत्री द्वय श्री मति सिंधिया और सुश्री ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रतीक स्वरुप हितलाभ व स्वीकृति पत्र वितरित किया। हितग्राहियों को जाति प्रमाण-पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण-पत्र, स्वामित्व योजनातर्गत भू-अघिकार अभिलेख, आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों को राशि, मुखमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राशन की पात्रता पर्ची, पेंशन योजना तथा म.प्र. भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत श्रमिक कार्ड एवं प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत 5-5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
प्रतीक चिन्ह भेंट
बैठक में मंत्री द्वय को एक जिला-एक उत्पाद के तहत चिन्हित कटनी स्टोन में सैण्ड स्टोन से निर्मित अशोक के सारनाथ लाट के चार शेरों की प्रतिकृति भेंट की गई। एम.एस.एम.ई. विभाग के सौजन्य से मंत्री द्वय को विधायक संदीप जायसवाल, प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अजय श्रीवास्तव, डीडीए अशोक राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, ई-गर्वनेंस जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डी. हरि सिंह सहित सभी एसडीएम और सभी जनपद पंचायत के सीईओ मौजूद रहे।