प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ संभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि वैश्यमहा सम्मैलन मध्यप्रदेश की कोर कमेटी की बैठक एंव संस्भागीय बैठक का आयोजन 29 अक्टूबर को दिन में 3 बजे से होटल मीनाक्षी में आयोजित है। जिसमें वैश्य महा सम्मैलन मध्यप्रदेश की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉं मीना गुप्ता, वैश्यमहा सम्मैलन के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल , प्रदेश महामंत्री जगदीश मितत्ल , प्रदेश महामंत्री एंव संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल , सम्भागीय अध्यक्ष आलोक गोयल , प्रदेश मंत्री अजित सेठी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक अग्रवाल , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत एवम सम्भॉंग के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष एंव जिला प्रभारी एंव नगर अध्यक्ष एंव सदस्य मौजूद रहेगें। बैठक में चर्चा का विषय रहेगा कि आने वाले समय में वैश्य महासम्मैलन को कैसे ओर मजबूत करना है और आने वाले समय की रूपरेखा तैयार होगी। सभी अच्छे कार्य करने वाले जिला अध्यक्षों को सम्मानित भी किया जायेगा।