जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत बिंदरई के सहायक सचिव देवीराम पहाड़े ने एक गरीब मजदूर से पैसे की मांग कर रहा था जिशकि आडियो रिकॉर्डिंग मजदूर द्वारा कर ली गई इस आडियो मे आप सुन सकते है की रोजगार सहायक किस प्रकार से दादा गिरी और धमकी देकर मजदूर और प्रधान मंत्री आवास योजना हित ग्राही को धमकाया जा रहा है एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री जी मुहिम चला रहे की गरीब मजदूर किसान पर अत्याचार ना हो लेकिन इस आडियो रिकॉर्डिंग मे आप सुन सकते है की मामा की बात का ऐसे घोर भृष्टाचारि लापरवाह सहायक सचिव कर्मचारी पर क्या अब मामा की गाज गिरने वाली है
*छिंदवाड़ा शुभम सहारे