अमित राजपूत देवरी
सागर एमपी/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे का शपथ ग्रहण समारोह कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी, संगठन महामंत्री श्री केसी वेणुगोपाल सहित देश व मध्य प्रदेश के कई शीर्ष नेता शामिल हुये। उक्त शपथ ग्रहण समारोह में बुन्देलखण्ड क्षेत्र से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने शामिल होकर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत करते हुये श्री खरगे को बुन्देलखण्ड आने न्यौता दिया। इस दौरान श्री चौधरी ने पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री हर्ष यादव के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।