प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जनपद एवं निकायवार समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को मिशन मोड में अगले 5 दिवस के अंदर शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसेवा अभियान के लिए बनाएं गए सभी सेक्टर अधिकारियोंअपने सेक्टर का भ्रमण कर लगातार कार्य की मॉनिटरिंग कर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में पंचायत एवं वार्डवार आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने खरीफ उपार्जन की तैयारियों की भी समीक्षा कर किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खरीदी केंद्र निर्धारित करने एवं वहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने के कार्य में गति लाने के निर्देश जिला शिक्षा समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।