प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शहर में लगे दीपावली बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा तैयार किये गए दीपक व पूजन सामग्री खरीदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय दुकानदारों द्वारा तैयार की गई पूजन सामग्री एवं मिट्टी और गोबर के दिए की खरीदारी की गई। इस अवसर पर हंस राय , दिनेश तिवारी , लोकेश तिवारी , प्रशांत दीक्षित , विकास नारोलिया सागर शिवहरे मनीष परदेशी , राहुल टहलनी , श्रीराम सगर , दुर्गेश मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दुकानदारों से दीपावली त्यौहार के लिए सामग्री खरीदी।